फतेहपुर अटेवा/NMOPS के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा जनपद में शिक्षक एवं कर्मचारी को एक साथ लेकर नहर कॉलोनी में NPS/UPS के विरोध में काला दिवस मनाया गया .इस मौके पर सभी शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने नहर कॉलोनी में एक सभा की जिसमें सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपी जा रही NPS/UPS व्यवस्था का विरोध किया.मनोज सैनी अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी विभाग ने कहा कि NPS तो बुरा था ही UPS उससे भी ज्यादा खराब है.सरकार की यह व्यवस्था हमें स्वीकार नहीं है। शत्रघ्न लाल डाक विभाग ने कहा कि सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को यह UPS प्रभावित करेगा.अतः सभी एक होकर इसका विरोध करें .उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल पाल ने कहा की सरकार कर्मचारियों के नाम पर जनता का पैसा पूंजीपतियों को दे रही है जिसमें न तो कर्मचारी को कुछ मिलता है और न ही जनता की भलाई का कुछ कार्य होता है.केवल पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं.महताब खान जिला अध्यक्ष जल निगम ने कहा कि हमारा संघर्ष OPS मिलने तक जारी रहेगा।जिला कोषागार संघ के अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने कहा कि हम सभी की पेंशन बनाते हैं और हमारी खुद की पेंशन नहीं है। यह हमारे लिए कितना दुखद है। अटेवा जिला संयोजिका डॉ असफिया मजहर ने सभी मातृ शक्तियों को संबोधित कर कहा कि आप सब एकजुटता बनाए रखिए पेंशन अवश्य बहस होगी । प्रदेश सहसंयोजिका अटेवा उत्तर प्रदेश अंशु सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता कर कहा की पांच प्रदेशों में पेंशन बहाल हो गई है आने वाले कुछ समय में और प्रदेशों में पेंशन बहाल होगी एक दिन पूरे देश में OPS बहाल होगी। जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ दिनेश सिंह ने कहा कि जब इसी देश में नेताओं को पांच-पांच पेंशन है तो शिक्षक कर्मचारियों को एक पेंशन क्यों नहीं और यदि एनपीएस या यूपीएस अच्छी है तो नेता स्वयं क्यों नहीं ले लेते। जितेंद्र त्रिवेदी जिला अध्यक्ष उ. प्र. कृषि मिनिस्टीरियल एशोसिएशन ने कहा कि इस देश में BSF के जवान, अर्धसैनिक बल, ITBP का जवान सर्दी, गर्मी, बरसात में अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा करता है और उसे पेंशन नहीं । यह कहां का राष्ट्रवाद है कि देश की सेवा करने वाले जवान को पेंशन न दी जाए। निधान सिंह जिला अध्यक्ष अटेवा ने कहा हमारा संघर्ष OPS मिलने तक जारी रहेगा.हमें NPS/UPS यस्वीकार नहीं .आगे हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.1 मई 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर में पूरे देश का कर्मचारी शिक्षक NPS/UPS के विरोध में धरना करेगा। बैठक के बाद सभी कर्मचारी नहर कॉलोनी से काले परिधान में झंडा, तख्ती, बैनर के साथ पैदल मार्च करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पटेल नगर ,पत्थरकटा चौराहा से विद्यार्थी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे । जहां उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा । इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग ,जल निगम, डाक विभाग, उत्तर प्रदेश कृषि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, जिला कोषागार संघ, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, सेवायोजन, विभाग विद्युत विभाग, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, सिंचाई विभाग ,मत्स्य पालन, जिला पूर्ति विभाग, बेसिक शिक्षा, एवं माध्यमिक शिक्षा आदि विभिन्न विभागों से लगभग तीन हजार कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।*