फतेहपुर गाजीपुर रोड सुकेती के आगे परसेटा मोड के पास देवलान में आलोक होटल एवं रेस्टोरेंट का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य सपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख असोथर रीता प्रजापति एवं आलोक कुमार ने सामूहिक रूप से मिलकर फीता काटा, इसके उपरांत केक काटा गया। मैनेजर अर्पित सिंह ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट में शुद्ध शाकाहारी खाने की उचित व्यवस्था एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं गरमा गरम ताजा खाना दिया जाएगा आए हुए कस्टमर को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी क्योंकि ट्रेंड वोटरों द्वारा लोगों को कोई असुविधा न हो। हमारे यहां 5 ए सी रूम एवं 4 नॉन ए सी रूम एवं एक पार्टी हॉल भी उचित दर पर उपलब्ध है। इस अवसर पर राम सिंह प्रधान लुकमान प्रधान तौफीक हीरालाल साहू पिंटू सभासद पवन सभासद अनवर हक्कानी अनुज सोनी अनुज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।