हमीरपुर :– बीते माह सत्ताईस तारीख को इफ्तार पार्टी के दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
बीते सत्ताईस मार्च की शाम मौदहा कस्बे के मोहल्ला हैदरिया स्थित हक्की बाबा की मस्जिद के बाहर चल रही इफ्तार पार्टी के दौरान आसिफ कुरेशी और माफिया फैज ने मामूली बात को लेकर उपजे विवाद में हुसैनिया निवासी मोहम्मद वसीम पर फायरिंग कर दी थी जिससे कुछ समय के लिए दहशत फैलने के साथ अफरा तफरी मच गई थी।जिसपर मोहम्मद वसीम ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था जिसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें देना शुरू कर दिया था जिसमें से एक आरोपी माफिया फैज को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था जिसे जेल भेजा जा चुका है जबकि दूसरे आरोपी आसिफ कुरेशी को बुधवार दोपहर कस्बे के मलीकुआ चौराहा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अभी तक फायरिंग जैसी बड़ी घटना की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है जबकि लोगों का दबी जुबान से कहना है कि उक्त घटना आईपीएल मैचों में चल रही सटटेबाजी के रुपयों को लेकर हुई बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here