हमीरपुर :– जनपद के मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाडी भिटारी में एक मकान में भीषण आग लगने से लाखो रु की संपत्ति जल कर खाक हो गयी है।सूचना पर पहुँची संबंधित पुलिस व फ़ायरब्रिग्रेट की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।गनीमत यह रही कि ग्रामीणों के एकत्रित होने पर उनके द्वारा किये गए सहयोग सेआसपास लगे मकानों में आग नही लग पाई नही तो यह आग भयानक रूप धारण कर लेती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मुस्करा विकास खंड के ग्राम पहाडी भिटारी निवासी महावीर वर्मा व उसके भाई कल्लू पुत्र स्व 0 रामस्वरूप के निवासरत घरों मे अपराह्न अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग देख ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग को बुझाने की कोसिस करने लगे पट आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।गनीमत यह रही कि ग्रामीणों द्वारा आसपास के घरों में खड़े होकर अन्य मकानों में आग लगने से रोकते रहे जिस कारण आग अन्य मकानों तक नही फेल सकी।सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस बल व फ़ायर ब्रिग्रेट की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी।आग की चपेट में आने से गृहस्वामी का लाखो रुपये का गृहस्ती ,सोने चांदी व अन्य सामग्री जल कर खाक हो चुकी थी।पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि आग अचानक लगी और विकराल रूप धारण कर लिया जिससे तीन मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। जिससे घर मे रखी पल्सर मोटर साइकिल ,सोनेचांदी के आभूषण,15 कुंतल मटर,4 कुंतल के लगभग गेंह,15 हजार की नगदी, व गृहस्ती का पूरा समान जलकर राख हो गया है।गृहस्वामी ने बताया कि तीन मकान व लगभग 5 लाख रु का सामान जलकर खाक हुआ है।इस सम्वन्ध में जब उपजिलाधिकारी मौदहा से बात करने की कोसिस की गई तो तीन बार काल करने पर भी उनका फोन रिसीव नही हुआ।