फतेहपुर- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीम के अर्न्तगत चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों-अधिकार मित्र का एकदिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण एंव दो दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण आज 02.04.2025 को जनपद न्यायाधीश-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विटनेस हाल में दीप प्रज्वलित करके किया गया।पाल ने सम्बोधित करते हुये  समस्त पैरा लीगल वालिंटयर्स/अधिकार मित्र को बताया गया कि यह एक सामाजिक कार्य है जो गरीबों की मदद करने का दायित्व आपको सौपा गया है, आप अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा से करे। कार्यक्रम में अपर जनपद जिला जज डा0 मो0 इलियास, अपर जनपद न्यायाधीश एस0सी0 एस0टी0 अनिल कुमार, अपर जिला जज न्यायाधीश पाक्सो एक्ट महेन्द्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अनुराधा शुक्ला शामिल रहें। इस अवसर पर समस्त लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार तिवारी, शिव सौरभ मिश्र, अशोक कुमार सुश्री रोशनी उमराव उपस्थित रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के स्व: संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज अजय सिंह  के निर्देशन में सम्पन्न होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव नयनगिरी के प्रतिनिधि के रुप में डा0 कृष्णकान्त सिंह व डा0 अब्बदुल्ला उपस्थित रहे। इसी क्रम में तहसीलदार सदर विजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि के रुप में नायाब तहसीलदार श्री राकेश कुमार वर्मा व लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल-न्याय रक्षक अमित कुमार तिवारी ने उपस्थित होकर पराविधिक स्वयं सेवकों अधिकार मित्र को जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपर जिला जज  डा0 मो0 इलियास ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी0एल0वी/अधिकार मित्र को बधाई देते हुये यह कहा कि जो दायित्व आपको सौपा गया है, उसे पूरी जिम्मेदारी, निष्ठा और ईमानदारी से करें। कार्यक्रम का संचालन चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार तिवारी द्वारा किया गया और अन्त में अजय सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने जिला जज व समस्त अधिकारीगण का धन्यवाद अर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here