सेंवई व गुझिया की मिठास के बीच गले मिलकर दी बधाई

फतेहपुर। प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद की ओर से ईद व होली मिलन समारोह का आयोजन अपने निज निवास पर किया गया। जिसमें पदाधिकारियांे के अलावा विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों के साथ-साथ पत्रकारों ने शिरकत करके फूलों की होली व गले मिलकर एक-दूसरे को पर्वों की बधाई दी। समारोह के दौरान सेंवई व गुझिया की मिठास भी जमकर घुली।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में काजी शहर कारी फरीद उद्दीन कादरी के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकारों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने भी सहभागिता निभाई। निर्धारित समय पर एकत्रित हुए पत्रकारों ने फूलों की होली व गले मिलकर पर्वों की बधाई देते हुए एकता का संदेश दिया। होली मिलन समारोह मंे आपसी समरसता देखते ही बनी। उपस्थित लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। तत्पश्चात प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने कहा कि यह जनपद गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। सभी पर्व हमें आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं। जिले में लोग सभी धर्मों के पर्वों को आपसी भाईचारे के बीच मनाते चले आए हैं। उन्होने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ उन्होने ईद व होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी लोग आपसी मनमुटाव को भुलाकर एक ही छत के नीचे आकर गले मिलकर अपने गिले शिकवे दूर करें। उन्होने समारोह के बीच एकता का संदेश भी दिया। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ/एसो0 के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया, फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा प्रेस क्लब ऑफ यूपी के प्रदेश महासचिव मेराज उद्दीन महताब, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, अलीक अहमद, नफीस अहमद जाफरी, उमेश चन्द्र मौर्या, इरफान काजमी, मो. अजमी कमर, छोटकू ठाकुर, मो. इरशाद गुड्डू, लईक अहमद, मोईज, मो. शाहिद, रौनक गुप्ता, विजय उर्फ बीनू त्रिवेदी, अमित शरन बॉबी, विक्टर राबर्ट के अलावा पत्रकार शकील सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, परमानंद द्विवेदी, संदीप केशरवानी, जर्रेयाब खान, उसमान खान, जतिन द्विवेदी, शाहिद अली, अरूण कुमार, राहत अली, अवनीश सिंह चौहान, संदीप शुक्ला, अतुल मौर्या दीपू, राजेश सिंह उर्फ डब्बू, धीरू श्रीवास्तव, पंकज मौर्या, जगन्नाथ प्रजापति, सूर्या, संजय सिंह, रामबाबू चतुर्वेदी व समाजसेवी मो. आसिफ एडवोकेट, मो0 शमीम, मो0 इमरान, मो0 शाहरूख, मो0 साहिब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here