चित्रकूट। जानकारी के मुताबिक जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भदेहदू में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से दर्जनों घर जल कर हुए खाक , सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां, दमकल विभाग की टीम काफी मसस्कत के बाद आग पर पाया काबू। इस संदर्भ, में सरधुआ थाना प्रभारी रामसिंह द्वारा बताया गया कि भदेहदू गांव में लगी भीषण आग की चपेट में 31घर जल कर खाक हो गए हैं ।