मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे की मुस्कान लौटी तथा पुलिस की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मऊ विनोद कुमार राय के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली मऊ पुलिस टीम ने खोये हुये 02 मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 24.01.2025 को लवलेश सिंह पुत्र जगपत सिंह निवासी पहाड़ पुरवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा अपने मोबाइल खो जाने के सम्बन्ध एवं दिनांक 03.03.2025 को रमेश कुमार पुत्र राजकिशोर निवासी कस्बा मऊ थाना मऊ जनपद चित्रकूट ने अपने मोबाइल खो जाने के सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर शिकायत की थी । शिकायत प्राप्त होने पर थाना कोतवाली मऊ पुलिस टीम द्वारा खोहे हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गयी । थाना कोतवाली मऊ में नियुक्त उ0नि0 शाहनवाज खां, कम्प्यूटर ऑपरेटर अर्जुन यादव, आरक्षी मनीष यादव द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 05.04.2025 को मोबाइल को बरामद किया गया तथा मोबाइल स्वामियों उपरोक्त को थाना कोतवाली मऊ में बुलाकर सुपुर्द किया गया । मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों को चेहरे की मुस्कान लौटी तथा पुलिस का सराहना करते हुये धन्यवाद दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here