फतेहपुर –प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग जी द्वारा साईकिल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों ने मैडल, ट्रॉफी और गिफ्ट प्राप्त कर अपने अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेधावी बच्चों को साइकिल देने की यह पहल पिछले 10 वर्षों से की जा रही है। होनहार छात्रों को साइकिल प्रदान कर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाजसेवी प्रदीप गर्ग जी ने विद्यालय में स्वच्छता एवं छात्र-छात्राओं की योग्यता की जमकर प्रशंसा की व विद्यालय में झूले लगवाने का आश्वासन दिया। विद्यालय में अन्य प्रतिभावान छात्रों को भी उनके प्रदर्शन के अनुसार अंक पत्र, शील्ड व मैडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि यह पुरस्कार विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित करने का एक माध्यम है। अपनी प्रतिभा, मेधा एवं परिश्रम से पुरस्कार स्वरूप साइकिल हासिल करने वाली कक्षा 5 की छात्रा रजिया ने बताया कि वह आगे भी खूब मेहनत व लगन से पढ़ाई करेगी और अपनी मैडम की ही तरह एक उत्कृष्ट शिक्षिका बनकर समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु प्रयास करेगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल की पूरी टीम व विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी मेंबर व बच्चों के अभिभावक व स्थानीय जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here