तत्पश्चात राहत कार्य हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

चित्रकूट। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन,प्रयागराज भानु भास्कर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस. द्वारा जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर,अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह की मौजूदगी में थाना सरधुवा अन्तर्गत ग्राम भदेदू में भीषण अग्नि दुर्घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा बारी बारी जले सभी घरों को देखा गया जो घर जले है,उनके बच्चों व बुजुर्गों को स्वमं भोजन कराकर उनके रहने का इतंजाम कराया गया तथा अग्नि काण्ड से प्रभावित घरों का राजस्व टीम से मुआयना कराकर शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा देने हेतु बताया गया तथा स्थानीय लोगों से अपील की गयी कि आप लोगों का हरसंभव मदद की जाएगी। आप लोग परेशान न हो। आग मे कुल 31 घर प्रभावित हुए हैं केवल एक गौवंश के अलावा कोई पशु हानि और जन हानि नहीं हुई है। सीडीओं एवं एडीएम को नेतृत्व में राहत कार्य जारी है। आग से प्रभावित सभी 31 घरों के पुनर्स्थापन शीघ्र से शीघ्र कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here