चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजापुर व उनकी टीम द्वारा दहेज हत्या के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया।
दिनांक 02.04.2025 को वादी शाहबे आलम निवासी अटाला जनपद प्रयागराज द्वारा थाना राजापुर पर सूचना दी गयी कि उसकी बेटी जैनब को उसके पति व अन्य ससुरालीजनों द्वारा दहेज के लिए फांसी लगाकर मार दिया गया और शव को यमुना नदी में फेंक दिया गया। इस सूचना पर थाना राजापुर में मु0अ0सं0 69/25 धारा 85, 80(2), 238B BNS व 3/4 डीपी एक्ट पर पंजीकृत कर विवेचना CO राजापुर को सुपुर्द की गयी है। वादी की सूचना के आधार पर यमुना नदी में स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार शव की तलाश की जा रही है। घटना में नामित मुख्य अभियुक्त साहिल खान पुत्र कल्लू खान निवासी ग्राम रायपुर थाना राजापुर ( मृतका का पति) को दिनांक 04.04.2025 थाना राजापुर पुलिस द्वारा लूपलाइन की तरफ पक्की पटरी पर से गिरफ्तार किया गया। एवं आज दिनांक 06.04.2025 को मुकदमा उपरोक्त के वांछित आरोपी रमजानी उर्फ कल्लू पुत्र इमाम खां उर्फ किसान निवासी ग्राम रायपुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।