हमीरपुर :– जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में सबसे बड़ी एक ग्राम पंचायत को (कुल 07 ग्राम पंचायतो को) वाद्य यंत्र का सेट (हरमोनिया, ढोलक, मजीरा, झींका, घुंघरू) वितरित किये गये। ये वाद्य यंत्र संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न लोक कलाओं को प्रोत्साहन के दृष्टिगत उपलब्ध कराए गए थे। ग्राम पंचायत बेरी, विकास खण्ड कुरारा ,
ग्राम पंचायत इंगोहटा, विकास खण्ड सुमेरपुर ,
ग्राम पंचायत अरतरा, विकास खण्ड मौदहा ,
ग्राम पंचायत मुस्करा, विकास खण्ड मुस्करा ,
ग्राम पंचायत नौरंगा, विकास खण्ड राठ ,
ग्राम पंचायत इटैलिया बाजा, विकास खण्ड गोहाण्ड ,ग्राम पंचायत बिलगांव, विकास खण्ड सरीला ,ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के साथ-साथ ,मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर चंद्र शेखर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी हमीरपुर,अपर जिला सूचना अधिकारी हमीरपुर, एवं जिला समन्वयक स्व०भा०मि० (ग्रा०) आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि वाद्ययंत्र वितरण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जन सामान्य को इनकी उपलब्धता कराना है तथा लोक कलाओं को प्रोत्साहन देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here