बारह ट्रकों से वसूला नौ लाख का जुर्माना

हमीरपुर:– परिवहन विभाग सोमवार -मंगलवार की दरम्यानी रात राठ जितकीरी, चंडौत ,मंगरौठ, चिकासी क्षेत्र में चेकिंग करते हुए 14 ओवरलोड गाड़ियां अंदर के दूरस्थ क्षेत्रों में पकड़ी गई अधिकांश के ड्राइवर भाग चुके थे । इनके स्टेरिंग लॉक आदि तोड़कर वाहन स्वामियों पर दवाब बनाकर इनमें से 12 ओवरलोड ट्रकों के ऑनलाइन ₹9 लाख जुर्माना जमा कराए गए।एआरटीओ प्रवर्तन हमीरपुर ,अमिताभ राय ने जानकारी दी कि ,दो ओवरलोड ट्रेलर को रिहूंता चौकी में सीज किया गया।
. कल दिन में सीटों को विरूपित करने, hsrp न लगाने,परमिट शर्तों के उल्लंघन में एक बस को सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया में सीज किया गया।
. कल ई रिक्शा अभियान के अंतर्गत तीन ई रिक्शा को सीज किया गया एवं अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट, नाबालिग द्वारा ई रिक्शा चलाने में 15 के चालान किए गए।
. इसके पूर्व रविवार को 6 ओवरलोड ट्रकों का चालान करके चार लाख से अधिक का जुर्माना जमा कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here