– हेड पोस्ट आफिस फतेहपुर में हुई नियुक्ति, भारतीय दोसर वैश्य महासमिति ने घर जाकर प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र एवं मिष्ठान खिलाकर किया सम्मानित, उज्वल भविष्य की कामना

फतेहपुर। जनपद के बेटे कमल गुप्त ने पोस्ट आफिस विभाग में पोस्टल असिस्टेंट का पद पाकर गौरव बढाया। अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के पदाधिकारियों ने माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान तथा उज्जवल भविष्य की कामना।

जोनिहा चौराहा निवासी कैलाश गुप्ता एवं सुशीला गुप्ता के बेटे कमल गुप्ता ने हेड पोस्ट आफिस फतेहपुर में पोस्टल असिस्टेंट का पद भार ग्रहण किया। जिससे समाज में हर्ष की लहर दौड गई और अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में उसके परिवार में जाकर बेटे कमल गुप्त को अंग वस़्त्रम माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर मिष्ठान खिलाकर उसका उत्साहवर्धन किया। कमल ने बताया कि इसके पूर्व उनकी प्रथम पोस्टिंग वर्ष 2022 सीजीएसटी कार्यालय में हो गई थी। जिसको दो वर्ष करने के बाद रिजाइन कर दिया था। उसके उपरांत फतेहपुर में हेड पोस्ट आफिस में पोस्टल असिस्टेंट का पद भार ग्रहण किया। कमल जी की प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल एवं विद्या मंदिर फतेहपुर में हुई है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य बडा नहीं होता है अगर मन से किया जाये तो सफलता निश्चित ही मिलती है।इस मौके पर महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बेटे ने जनपद के साथ साथ समाज का भी गौरव बढाया है। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने वाले बच्चों को कमल की उपलब्धि से प्रेरणा मिलेगी। जिलाध्यक्ष नारायण बाबू ने कहा कि कमल के माता पिता धन्य हैं जिन्होंने बेटे को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाकर इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने बेटे की मां सुशीला देवी का भी आभार प्रकट किया कि बेटे को समय समय पर उत्साहवर्धन करती रहीं जिससे बेटा आज इस मुकाम को हासिल कर पाया। इस मौके पर जिला संरक्षक संजय गुप्ता, संरक्षक अभिलाष जी गुप्ता आचार्य, संगठन मंत्री आनंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता फौजी, जिला संगठन मंत्री आनंद गुप्ता, साजन गुप्ता, सुधीर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here