फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के भैरंवा कला (बघौली ) गाँव के सुनील कुमार मौर्य ने स्थानीय थाना में अपनी पत्नी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी पत्नी का कौशांबी जनपद के एक युवक से तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जो कि बीते दिसम्बर 2024 से वह मेरे साथ नहीं रह रही है,मेरी एक बेटी सेजल भी है। प्रेमनगर कस्बे के लालमन आग्रहरी वस्त्र भंडार की दुकान में सेल्समेनी का काम करती है। जिसके कारण मुझे आये दिन धमकिया भी देती है। मुझे भी डर और संदेह है की मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर कहीं मेरठ जनपद की तर्ज पर मेरी भी हत्या न कर दें इस बात का हवाला देते हुए बताया कि प्रेमनगर कस्बे मेरी किराना जनरल स्टोर की दुकान है, जिसके आसपास मेरी पत्नी व उसके साथ एक युवक का आना जाना लगा रहता है, और मेरा पीछा भी करते हैं, जिससे मेरे जान माल का खतरा बना हुआ है क्योंकि आए दिन वह मुझे भी जान से मारने की धमकी देती है। मुझसे संबंध विच्छेद भी नहीं करती है, ना ही मेरे साथ मेरे घर में रहती है। यदि मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती है तो वह कहीं भी मुझे कानूनी रूप से संबंध विच्छेद करके अपना जीवन ख़ुशी से बिताये, लेकिन मेरी जान माल को हानि नहीं पहुंचाएं।
मामले में पीड़ित ने एक सप्ताह पहले सेशन 9 बिदाई हेतु कोर्ट में अर्जी भी लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here