फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंस्वा के फार्मासिस्ट राजेश कुमार ओमर ने जिला अधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं इस दौरान उसने आरोप लगाया कि 26 मार्च को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कैंटीन में उसे बुलाया और बेवजह उससे अप शब्दों का प्रयोग करने लगे इस दौरान उसने यह भी आरोप लगाया कि इसके पहले भी वह उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। जिसकी शिकायत 8 अक्टूबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वह कर चुका है। उसने कहा की 25 मार्च को मधुमक्खी के छत्ते की शहद निकलवाने के लिए बाहरी दो व्यक्तियों को उन्होंने बुलवाया था इस पर फार्मासिस्ट राजेश ओमर ने कहा कि उसने शहद निकालने के लिए मना किया जिस पर 26 मार्च को उसके साथ मारपीट की गई इस अवसर पर फार्मासिस्ट राजेश ओमर ने पांच सूत्रीय मांगों को भी रखा। जिनकी जांच कर दोषी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here