चित्रकूट। कर्वी तहसील क्षेत्र के गांव बंदरी के मजरा सिलखोरी में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेतों में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते विकराल हो गईं और आसपास के खेतों को अपनी चपेट में लेने लगीं।
गांव के लोगों ने मौके की नजाकत को समझते हुए बिना देर किए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। बाल्टी, ट्यूबवेल और झाड़ियों की मदद से ग्रामीणों ने अथक प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया। यदि समय रहते प्रयास न किए जाते, तो आग गांव के अन्य खेतों और घरों तक पहुंच सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था।
इस आगजनी की घटना में गांव के किसान श्याम सुंदर पटेल की लगभग एक बीघे गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। फसल में आग लगने से दोनों किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर रोष व्यक्त किया है और मांग की है कि गांव में जर्जर तारों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन से क्षति का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गेहूं की यह फसल उनकी सालभर की मेहनत का नतीजा थी, जो अब आग की भेंट चढ़ गई।