बेखौफ दौड़ते ट्रैक्टरों पर जिम्मेदारों की नहीं पड़ती नजर

हमीरपुर:- नगर सहित क्षेत्र में प्रतिदिन रात के अंधेरे में तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली अवैध बालू, मिट्टी एवं लकड़ी लादकर सड़क पर फर्राटा भरते दिखाई देते हैं। इस तरीके का अवैध कारोबार पूरी रात चलता है लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं।
नगर के कपसा मार्ग पर दिन ढलते ही रात के अंधेरे में अवैध लकड़ी, बालू व मिट्टी का कारोबार इन दिनों तेजी से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही और मौन धारण किए हुए अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में लाचार दि रहा हैं। प्रतिदिन तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली से हो रहे अवैध खनन से हादसे भी होते रहते हैं जिससे लोगों को अपनी जान भी जवानी पड़ती है। लेकिन इन माफियाओं पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सरकार के आदेशो को दरकिनार कर स्थानीय प्रशासन कि मिली भगत से अवैध कारोबार का कस्बा सहित क्षेत्र में जमकर फल फूल रहा है। दिन रात मिट्टी खुदाई कर जमकर मिट्टी ढुलाई का काम हो रहा है, इसी तरह जंगलों के पेड़ काटकर अवैध रूप से लकड़ी का कारोबार चरम पर है वहीं खदानों से बालू लाकर रात की चांदनी में डंप की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here