पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के सीयूजी नंबर पर भी प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई
शाहजहांपुर। थाना खुदागंज के मोहल्ला लक्ष्मीपुर तकिया निवासी व्यक्ति ने बीते दिनों हुडदंगियों और उपादरियों द्वारा मोहल्ला लक्ष्मीपुर तकिया में हुड़दंग मचाकर उत्पात मचाया था। मोहल्ला के कई घरों में ईंट पत्थर गोबर मिट्टी कंकर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकी थी। जिससे रात्रि में अफरा तफरी मची रही। उत्पात मचाने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सुबह थाना प्रभारी खुदागंज को प्रार्थना पत्र दिया गया था। सीसीटीवी का फुटेज भी दिया था। शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद एक महीना बीत गया। पीड़ित कई बार थाने गया। अपने नुकसान की जानकारी थाना प्रभारी को दी।लेकिन थाना प्रभारी की हीला हवाली आज कल से परेशान होकर पीडित प्रार्थी गणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। हुडदंगियों द्वारा पीडित का नुकसान किया गया। पीडित पक्ष का नाले पर निकालने के लिए सीमेंट के पटले पड़े थे। उपादारियों ने उसे नाला में गिरा दिया गया। जिससे पीड़ित को निकालनें में परेशानी हो रही है। और आरोपियों का मनोबल भी बढ़ गया लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी थाना प्रभारी आजकल का आश्वासन देकर टालमटोल करते रहे। जब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारियों को शिकायत की जानकारी मिलते ही खुदागंज पुलिस में हड़कंप मच गया।