शाहजहांपुर । संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय, समस्त आचार्य एवम् सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।जिसके उपरांत विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉक्टर पंकज शुक्ला ने मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से निपटने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से वंदना सत्र में उपस्थित समस्त छात्र – छात्राओं एवम् आचार्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही मादक द्रव्यों से होने वाली विभिन्न प्रकार की हानियों, बीमारियों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को भविष्य में ऐसे अनुचित पदार्थों से दूर रहने एवम् स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन से देश सेवा करने की प्रेरणा दी।