जैदपुर, बाराबंकी

जैदपुर कस्बे में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह आज उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। जैदपुर व मैलारायगंज की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जिसमें विजेता टीम मैलारायगंज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मैदान पर खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ‘पंकज’ रहे।जिन्होंने विजेता मैलारायगंज और उपविजेता जैदपुर टीमों को ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है। इस अवसर पर संघ पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, नगर अध्यक्ष सद्दाम राईन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अहमद, मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा, जिला सचिव मो. आसिफ हुसैन, अरशद जमाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। समापन समारोह में स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों और क्षेत्रीय युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार जताया और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर खेल आयोजन करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here