किसान ने हारवर्स्टर मालिक पर खम्भे को टक्कर मारने का लगाया आरोप
हमीरपुर :– कस्बा बिवांर में ढीहा माइनर के पास बीती शनिवार/रविवार रात लगभग ढाई बजे खेत में कटी रखी फसल में आग लग गई जिसमें किसान की दो बीघे की मटर की फसल और लगभग एक दो बीघे की गेहूं की फसल जल गई।
किसान एवं भूतपूर्व प्रधान रघुनाथ सिंह ने बताया कि देर रात उनके खेत के पास से बाहरी हार्वेस्टर ,जो पंजाब के किसी हरदीप सिंह का बताया गया ,निकल था।बताया उसी हार्वेस्टर ने खेत मे खड़े बिजली के खम्भे पर ठोकर मार दी ,जिसे तार आपस मे टकराए और चिंगारी गेहूं के डंठलों में जा गिरी।बताया कि उनके खेत में मटर और गेहूं के ढेर लगे थी ,आग उनमें लग गई और पूरी फसल जल गई।बताते चलें कि उसी दौरान तेज आंधी व बरसात होने लगी ,जिससे आग बुझ गई वरना आसपास की सारी फसलें जल जातीं।लेखपाल अनिल यादव ने बताया कि उन्होंने मुआयना किया है ,रिपोर्ट भी भेज दी है।किसान रघुनाथ सिंह ने बताया कि वह हार्वेस्टर मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।