हमीरपुर  :– सरीला कस्बे के सीएचसी के पास खुल रहे देशी शराब के नए ठेके को हटाने की मांग को लेकर महिलाएं सड़को पर उतर गईं। हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओ ने तहसील परिसर में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जोरदार हंगामा किया। तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि ठेके को अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित करा दिया जाएगा। तब जाकर महिलाएं मानी। उनका स्पष्ट कहना था कि ठेके को किसी भी हाल में यहां खुलने नहीं दिया जाएा।

सोमवार को कस्बे के हटवारा मोहल्ला में खुल रहे नए ठेके के विरोध में मोहल्ले की दो दर्जन से अधिक महिलाएं तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए तहसील में पहुंच गई और जमकर नारेबाजी की। कहा कि बस्ती में ठेके को लेकर पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी बस्ती में ठेका खोला जा रहा है। जबकि पास में एक मंदिर, बैंक व सीएचसी अस्पताल है। जहां महिलाओं का आना जाना चाहिए लगा रहता है।महिलाओं का कहना था कि ठेका खुलने से महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिन रात शराबियों और असमाजिक तत्वों का यहां जमघट लगा रहेगा, इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

महिलाओं ने स्पष्ट कहा की किसी भी हाल में ठेके को खुलने नहीं दिया जाएगा। महिलाओं द्वारा धरना दिए जाने की सूचना पर तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने महिलाओं को समझाया। महिलाओं ने कहा कि कुछ भी हो जाए ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि मंदिर व अस्पताल के पास से ठेके को अन्य स्थानों पर स्थानातंरित करा दिया जाएगा। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता हो गई है। मोहल्लेवासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। करीब एक से दो घंटे बाद महिलाओं का प्रर्दशन समाप्त हुआ।ज्ञापन देने में सुनीता रमा चंद्रावती रामदेवी सविता संगीता नीलम यादव पार्वती आदि महिलाएं मौजूद रही।
बता दें कि देशी ठेका सराब दुकान नंबर 1 पहले स्टेट बैंक के पास चल रहा था , जिसे पिछले दिनों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर हटा दिया तो आबकारी विभाग ने इसे हटवारा मुहल्ले में शिफ्ट कर दिया और बीती रात दुकान बनाई जा रही थी , समान शिफ्ट किया जा रहा था। जैसे ही देशी शराब ठेके की सूचना मिली सुबह महिलाएं विरोध प्रदर्शन में उतर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here