अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी सांसद,रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला जलाया

शाहजहांपुर। राणा सांगा पर की गई हमारी अमर्यादित टिप्पणी का हो रहा आज भी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा।आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय से खिरनी बाग रामलीला चौराहा पर पैदल मार्च करते हुए इकट्ठे हुए। उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप सपा सांसद रामजीलाल सुमन का प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। उसके बाद कलेक्ट्रेट में जाकर ज्ञापन सौंपा।उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा हमारे महापुरुष वीर योद्धा महाराणा सांगा के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है।उनकी यह टिप्पणी अत्यंत निंदनीय एवं अस्वीकार्य है। जो की संपूर्ण राष्ट्रवादियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। एक जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग पूर्णतःअनुचित और असंवैधानिक है। जिसे हम सभी सामाजिक और राष्ट्रवादी संगठन मिल कर विरोध करते हैं।उन्होंने मांग की है कि रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता को अभिलंब निरस्त कर उनके विरुद्ध संवैधानिक कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here