शाहजहांपुर। खिरनी बाग चौराहे पर आज150 लगभग ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की गई।जुर्माना वसूला गया।यातायात चालू करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के आवाहन पर आज शाहजहांपुर के खिरनी बाग चौराहे पर आरटीओ इंदु भूषण पांडे एवं पुलिस विभाग इंस्पेक्टर विनय पांडे के नेतृत्व कठोर कार्रवाई की गई।पकड़े गए ई रिक्शा वाहनों में बग़ैर रजिस्ट्रेशन नाबालिक बच्चों द्वारा चलाएं जाना अवैध रूप से माल ढुलाई करना सहित अनेक प्रकार का जुर्माना लगाया गया। शहर में जाम की स्थिति के मुख्य कारण ई रिक्शा हैं। इससे पहले प्रशासन ने देरी मालिकों एवं ई रिक्शा मालिकों से वार्ता की गई थी। आरटीओ इंदु भूषण ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी कीमत पर अवैध ई रिक्शा रोड पर दिखाई नहीं देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन करवाई की जाएगी।