महोबा। मंगलवार 01 अप्रैल 2025 को जनपद महोबा में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह एवं एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 1 अप्रैल 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बरेली मैदान जनपद बरेली से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रथम दिवस पर अतिथियों के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय रहेलिआ के बच्चों द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पंकज यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा बाजपेयी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी विकास भवन सभागार में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here