हमीरपुर :– पुलिस उपमहानिरीक्षक, राजेश एस. और पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मौदहा विनीता पहल ने मौदहा कस्बे के बैंकों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस द्वारा चलाए गएअभियान के तहत पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की। बैंक परिसर, एटीएम के साथ अन्य संवेदनशील स्थानो पर सुरक्षा का जायजा लिया गया। और मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही आपात स्थिति में डायल 112 का उपयोग करने की बात कही।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने आमजन को बैंकिंग धोखाधड़ी, साइबर अपराध और संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क रहने की सलाह दी। अधिकारियों ने बैंक कर्मियों और सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि सभी सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से कार्य कर रहे हों।इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here