हमीरपुर :– राठ नगर में ग्रीन टाइगर सोसाइटी के संस्थापक/अध्यक्ष मुशरिफ खान एवं सचिव जुनैद बेग दुर्रानी ने अपनी कोर कमेटी के पदाधिकारियों के भरपूर सहयोग से ईद मिलन समारोह का एक भव्य आयोजन किया ,जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन हाजी अजहर बेग,मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राठ विधान सभा प्रत्याशी श्रीमती राजपूत चंद्रवती वर्मा, जिला अध्यक्ष हमीरपुर AIMIM जब्बार खान साहब, सांसद प्रतिनिधि कलीम मोहम्मद(सप्पू भाई)आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष सलीम मेहंदी,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष जागेश्वर जी के साथ समस्त पूर्व सैनिक, सभासद खालिक कुरैशी एवम् सभासद मोहम्मद अलीम के साथ लगभग 18 माननीय सभासद गण, डॉक्टर जमील राठवी,समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शमीम खान, मंसूरी समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर ताज मोहम्मद(लक्ष्मी डॉक्टर)तथा सैकड़ों सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे और प्रेम सद्भाव के साथ एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं! और आपको बताते चलें कि ग्रीन टाइगर सोसाइटी हमेशा ही गरीबों के साथ खुशियां बांटने का काम करती है और उनकी टीम हमेशा गरीबों की मदद के लिए खड़ी रहती है सर्दियों में जैसे कंबल वितरण और गरीबों को राशन वितरण और बीमारों को इलाज हेतु मदद करती है और गरीब बच्चियों की शादी में भी सोसाइटी द्वारा मदद की जाती है पूरे बुंदेलखंड में सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदो के पास जाकर उनकी मदद करती है और सोसाइटी का कहना है कि इसी तरह हमारा लक्ष्य है की पूरे हिंदुस्तान में जरूरतमंदो के लिए सोसाइटी द्वारा मदद की जाएगी और अल्लाह के करम से इसी तरह हम सब के साथ खड़े होकर व सब की खुशियों में शामिल होकर खुशियां मनाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here