रामसनेहीघाट बाराबंकी: कोतवाली राम सनेही घाट अंतर्गत कोटवा सड़क कस्बा क्षेत्र में दिवाकर मिश्रा की आत्महत्या मामले ने जहां पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, वहीं इस घटना को लेकर पत्रकार सहित भारतीय किसान यूनियन धमरेन्द्र गुट, श्री राम सेवा समिति सहित कई संगठनो में भी रोष व्याप्त है।
वही सामाजिक संगठनों का कहना है कि इस दुखद घटना में पत्रकारों को बेवजह घसीटा जा रहा है, जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है।
इसी क्रम में शनिवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर तहसील समाधान प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले कथित दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि दिवाकर मिश्रा पर एक लाल बैग के मामले में एक दलाल द्वारा लगातार पैसों के लिए दबाव डाला जा रहा था। यह मानसिक प्रताड़ना इतनी गंभीर हो गई कि दिवाकर को आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।
संगठनों द्वारा ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि इस पूरे मामले में पत्रकार समाज की कोई संलिप्तता नहीं है, फिर भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकारों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी दलाल की गिरफ्तारी की जाए और पत्रकारों की छवि को धूमिल करने वाली अफवाहों पर रोक लगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में किसान नेता प्रदेश प्रभारी माया राम यादव ,श्री राम सेवा समिति अध्यक्ष डी एन एस त्यागी ,जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मान सिंह, दिनेश तिवारी,अनुराग गुप्ता,दिवाकर बाबा,आशीष सिंह, पंकज शुक्ला,अनिल कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here