हैदरगढ़, बाराबंकी: शुक्रवार को हैदरगढ़ ब्लॉक में 17 टीवी मुक्त ग्राम चुने गये जिसमें ग्राम पंचायत के प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी,एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ अधीक्षक सौरभ शुक्ला व एसटीएलएस अमित कुमार के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसमें ऐसी ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जिनकी आबादी एक हजार है लेकिन एक से ज्यादा टीबी के मरीज नहीं है या फिर 2 हजार की आबादी मे 2 से ज्यादा टीबी के मरीज नहीं हैं।इन आंकड़ों को 2024 के डेटा के मुताबिक जारी किया गया है।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों मे अहिरगांव, घरकुइंया, हरपालपुर, बारा, रेहुरा, सराय रावत, ओहरामऊ, चकौरा, बड़नापुर, टिकरहुआं, पेचरूआ, शरीफाबाद, मंगौंवां, भटगंवा, हरचंदपुर, रनापुर, खानपुर शामिल हैं। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता, एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सौरभ शुक्ला, एसटीएलएस अमित कुमार व ग्राम प्रधान सोनू सिंह, पंचम, अमित शुक्ला, संतोष शुक्ला एवं बाकी गांवों के प्रधानों के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।