हमीरपुर :– सरीला विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चंडौत में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा और सत्र में कराई गई विभिन्न परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा छठवीं में कल्पना ने प्रथम और देवेंद्र ने द्वितीय, कक्षा सातवीं में दीपक ने प्रथम मोहित ने द्वितीय वहीं कक्षा आठवीं में साहिबा ने प्रथम और महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त प्राप्त किया, वहीं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में नारायण यादव को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यक मूलचंद वर्मा ने शिक्षकों के साथ बच्चों को धन्यवाद देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चों की प्रतिभा को परखने और उसे निखारने में दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस अवसर पर अश्वनी कुमार, सुयशकांत सविता अन्य उपस्थित रहे।