चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम की उपस्थिति में रामघाट स्थित कंट्रोल रूम में रामनवमी को दीपदान आदि कार्यक्रम के संबंध में बैठक के संपन्नहुई। भगवान श्री राम चंद्र के तपो भूमि को चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिए, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने सेक्टरों में उपस्थित रहकर सकुशल दीपदान को संपन्न कराए,उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट परिक्रमा मार्ग व प्रमुख मठों/ मंदिरों में साफ सफाई सुनिश्चित कराएं । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू ,डीसी मनरेगा श्रीधर्मजीत सिंह,उप जिलाधिकारी ऋषि रमन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।