फतेहपुर थरियांव। जी.टी. रोड थरियांव स्थित जे.पी. हॉस्पिटल का रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।जिनमें स्थानीय नेता, डॉक्टर और अन्य लोग मौजूद रहे ।मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि आज रामपुर थरियांव के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज हम इस नए अस्पताल का शुभारंभ कर रहे हैं, जो हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा।
अस्पताल के संरक्षक जेपी त्रिपाठी ने लोगों से कहा कि मैं सभी को इस अस्पताल के शुभारंभ पर बधाई देना चाहता हूँ। यह अस्पताल हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा।डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि हम इस अस्पताल में आधुनिक उपकरणों और तकनीकों का उपयोग करेंगे ताकि हमारे मरीजों को अच्छे से अच्छा उपचार मिल सके।थरियांव निवासी शिवम यादव ने बताया कि इस अस्पताल के खुल जाने से लोगों को राहत मिलेगी फतेहपुर जाने में लोगों को काफी समय लग जाता है और ले जाते समय अत्यधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है लेकिन यहां जल्द से जल्द पहुंच सकते हैं और अपने लोगों को बचाया जा सकता है । यह हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा है।इस मौके पर राम सिंह यादव, धर्मराज यादव, राम प्रताप लोधी, वीरेंद्र लोधी, रामराज मौर्य, भूपेंद्र सिंह, बाबूजी आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे