फतेहपुर: रामनवमी महोत्सव समिति लखनऊ रोड बायपास चौराहा से 15 वा रामनवमी महा महोत्सव नव वर्ष एवं नवरात्रि की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा के प्रारंभ भगवान राम लक्ष्मण एवं हनुमान को माला पहनकर टिक किया गया और मुंह मीठा कर दक्षिण प्रदान कर आरती की गई आरती अध्यक्ष चंद्र मोहन शुक्ला एवं संजय सिंह द्वारा प्रारंभ की गई। जिसमें पक्का तालाब मैं विवेक शुक्ला विष्णु गुप्ता अजय तिवारी अश्वनी वाजपेई की ओर से शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया आए हुए श्रद्धालुओं ने शरबत स्पीकर जय श्री राम के नारे लगाएं। बाकरगंज से बस स्टॉप रामलीला मैदान पहुंचेगी इस अवसर पर चंद्र मोहन शुक्ला कमलेश गुप्ता नागेंद्र सिंह लाला अग्रवाल शानू भाई बबलू पांडे विवेक दीक्षित राजेश सिंह यादव रजनीश अग्निहोत्री अवध नरेश राजू शाहिद समिति के अन्य लोग मौजूद रहे।