शहर भर में उमड़ा जनसैलाब, पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत
हमीरपुर :– रामनवमी के पावन अवसर पर पूरे जनपद में कस्बों व गांवों में भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं। कस्बा सुमेरपुर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा ने नगर को भक्तिमय कर दिया। राम नवमी सेवा समिति के तत्वावधान में नवीन गल्ला मंडी से शुरू होकर गायत्री तपोभूमि तक निकली इस शोभायात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भगवा ध्वज लहराते हुए भक्ति गीतों पर नृत्य कर रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शोभायात्रा का शुभारंभ नवीन गल्ला मंडी से हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा बस स्टॉप, थाना सुमेरपुर, मैथिली शरण गुप्त मार्ग, मां गीता महेश्वरी इंटर कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, ठड़ेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर होते हुए पुनः बस स्टॉप पहुंची और फिर बाजार से होते हुए गायत्री तपोभूमि तक गई शोभायात्रा में घोड़े, डीजे, भांगड़ा दल और करीब तीन दर्जन भव्य झांकियां शामिल थीं, जो आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। कानपुर के कलाकारों द्वारा तैयार झांकियों में भगवान शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण के मनमोहक नृत्य ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा मार्ग में भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और जलपान एवं पेयजल वितरण की व्यवस्था भी की गई। शोभायात्रा के समापन पर गायत्री तपोभूमि में रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी जनसमूह एकत्रित हुआ। भगवान राम ने तीर चलाकर रावण के अहंकार का अंत किया, जिससे श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष करने लगे। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा और भारी पुलिस फोर्स शोभायात्रा के साथ चल रही थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।रामनवमी पर निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा ने पूरे कस्बे को राममय कर दिया। श्रद्धालुओं ने घरों की छतों से शोभायात्रा का नजारा देखा और जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंज उठा। राम नवमी सेवा समिति ने इस भव्य आयोजन के माध्यम से एकता और भक्ति का संदेश दिया।
दूसरी तरफ मुस्करा कस्बा में रामनवमी का राम लला की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र मथुरा वृंदावन से आई राधा कृष्ण की झांकी रही ,युवा पीढ़ी डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आई, देर शाम भव्य आतिशबाजी के साथ मां कालका देवी मंदिर में जुलूस का समापन किया गया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र मास की रामनवमी पर राम शोभायात्रा से पहले रामनवमी समिति के नवयुवकों ने कस्बे में लोगों के अंदर उत्साह भरने के उद्देश्य से डीजे के साथ बाइक जुलूस निकाला। तत्पश्चात 3:00 बजे से भव्य शोभायात्रा नवीन गल्ला मंडी स्थल से शुरू हुई। राम जन्म उत्सव का यह जुलूस नवीन गल्ला मंडी स्थल से प्रारंभ होकर राठ हमीरपुर रोड में मस्जिद तिराहा से डाकखाने तिराहा से गुजरता हुआ गुदरिया बाबा मैदान पहुंचा वहां से विलगांव तिराहा होते हुए शीतला माता मंदिर, पंचायत घर होते हुए आर्य समाज मंदिर से निकल करके पुनः डाकखाना तिराहा से मस्जिद तिराहा पहुंचा। जहां से मुख्य बाजार से होते हुए कालका देवी मंदिर में जुलूस का समापन किया गया। इस भव्य जुलूस में आधा सैकड़ा से ज्यादा घोड़े, जुलूस के आगे आगे चल रहे थे, तो वहीं डीजे की धुनों पर राम भक्त थिरख रहे थे, जुलूस में भगवान राम की झांकी प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रही ,साथ ही मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने भी अपनी भव्य कला का प्रदर्शन किया, जुलूस में एक दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चों की झांकियां और ब्रह्म कुमारी संस्था की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, देर शाम मां कालका देवी मंदिर प्रांगण में जुलूस का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ किया गया। जुलूस में वग्धी पर सवार रामचंद्र की झांकी की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। वही इस मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर से शरबत का स्टाल लगा कर रामभक्तों की सेवा की गई। इस मौके पर बीरबल चौधरी, मनप्यारे निषाद,पुष्पेंद्र द्विवेदी, राजेश विश्वकर्मा,जागतराज बाबू जी, कमलेश कुशवाहा, लालता सिंह, मातादीन वर्मा समेत समाजवादी मौजूद रहे। वहीं रामनवमी कमेटी के सदस्य सहित हजारों रामभक्त मौजूद रहे। पूरी शोभा यात्रा के दौरान कोतवाली प्रभारी योगेश तिवारी अपने दलवल के साथ मौजूद रहे पुलिस व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रही।