हमीरपुर :– मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत को मुस्करा के दारोगा अमर बहादुर ने मजाक बना लिया है।पोर्टल पर आनलाइन की गई ग्राम.वंन्डवा के रघुनाथ दलित की शिकायत का निस्तारण थाने में ही फर्जी ढंग से जबारिया कागज पर अगूठा लगा अरोपी के सामने कर डाला पीडित ने दुबारा मुख्यमंत्री की शिकायत भेज कर न्याय की गुहार लगाई है व दरोगा से भी जान का खतरा बताया है। जिले में सीएम पोर्टल पर की गई शिकायतो का फर्जीनिस्तारण हमेशा चर्चा में बना रहता है इनके निस्तारण में विभागीय अधिकारी मोटी रकम लेकर मनमाने ढंग से रिपोर्ट लगा देते है और पीडित न्याय पाने के लिये भटकता ही रहता है इसी प्रकार रघुनाथ ने अपने गाँव के मुनीलाल के खिलाफ एक मुकादमा किया था जिसमे उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारन्ट न्यायालय से भेजा गया है इससे नाराज मुन्नी लाल ने रघुनाथ ब फूला रानी जो अत्यधिक बृद्व है उनके साथ गाली गलौज कर मार पीटकर उनकी जमीन घर द्वार पर कब्जा करना चाहता है गॉब के दबंगों का उसे सहयोग मिलता है तमाम गंभीर आरोप लगा शिकायत पीडि़त ने किया किन्तु दरोगा अमर बहादुर ने उल्टे पीडि़त को ही पत्नी सहित थाने बुला लिया और दबाव बना मामले का निस्तारण कर अगूँ ठा लगवा लिया पीडि़त ने दुबारा मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। दारोगा अमर बहादुर मुस्करा थाने का चर्चित दारोगा है जो सीएम के आदेशो को भी ताक में रख मनमानी करते है। सम्पर्क करने पर फोन नही मिला जिससे उनका पक्ष नही जाना जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here