हमीरपुर:– सुमेरपुर नगर पंचायत कार्यालय के समीप कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विधान परिषद सदस्य ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को मजबूत आधार देने के लिए फिक्रमंद है। यही कारण है कि सरकार परिषदीय विद्यालय में अनेक सुविधाएं संचालित कर रही है।

कस्बे के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बेसिक शिक्षा के सुधार के लिए समुचित कदम उठा रही है। इस अवसर पर आयोजित शारदा संगोष्ठी में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी।एमएलसी ने छात्र छात्राओं को किताबें वितरित की और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल छात्राओं को पुरुस्कृत किया।उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण करके बाल वाटिका का शुभारंभ किया। संचालन कैलाश सोनी ने किया। प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर कबरई के ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह, खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर,शिक्षक रविपाल सिंह,देवेश कुमार द्विवेदी, हृदेश द्विवेदी, इमामुद्दीन,अफरोज जहां,कृष्ण कुमार गुप्ता रामू, देवेंद्र पालीवाल, मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह लाला,अभय प्रताप सिंह, मनोज सिंह,कल्लू चौरसिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here