हमीरपुर :– राठ कृषि मंडी में गेहूं बेचकर घर वापस आते समय थाना जरिया के पवई गांव के पास ट्रैक्टर का अगला पहिया खुलकर निकल जाने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जाकर पलट गया जिसके नीचे दबकर खेड़ा शिलाजीत गांव निवासी चालक अनिल (38) पुत्र बलराम राठौर की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर सीएचसी सरीला ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

खेड़ा शिलाजीत गांव निवासी किसान अनिल (38) पुत्र बलराम राठौर अपने रिश्तेदार राजाराम पुत्र घनश्याम राठौर के साथ ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर शुक्रवार को राठ कृषि मंडी में बेचने गया था और गेहूं बेचकर देर रात घर वापस आ रहे थे ट्रैक्टर किसान अनिल चला रहा था अभी वह पवई गांव के पास ही पहुंचे थे कि अचानक ट्रैक्टर के आगे का पहिया खुलकर निकल गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया ट्रैक्टर पलट जाने से चालक अनिल ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर चीख पुकार मच गई शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी,घटना की जानकारी होते ही जरिया थाना प्रभारी मयंक कुमार चंदेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाकर गंभीर हालत में एंबुलेंस से इलाज हेतु सीएचसी सरीला ले गए जहां चिकित्सकों ने चालक अनिल को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, इंस्पेक्टर मयंक कुमार चंदेल का कहना है कि ट्रैक्टर का अगला पहिया खुलकर निकल जाने से ट्रैक्टर पलट गया जिसके नीचे दब कर चालक अनिल की मौत हुई है शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here