कुल 02 कुन्तल 60 किलाग्राम गांजा व 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0टी0एफ उ0प्र0 फील्ड इकाई प्रयागराज एवं कोतवाली कर्वी की टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 02 कुन्तल 60 किलाग्राम गांजा व 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एस0टी0एफ उ0प्र0 फील्ड इकाई प्रयागराज व उनकी टीम को मुखबिर खास के माध्यम से अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों द्वारा रायपुर छत्तीसगढ से 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन सं0 BR06GC3829 में गांजे की बडी खेप लायी जा रही है जो सतना से देवांगना होकर कर्वी की तरफ आ रही है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास कर कोतवाली कर्वी पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी नगर को सूचित कर एस0टी0एफ उ0प्र0 फील्ड इकाई प्रयागराज व कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा देवांगना घाटी गढीवा के पास वाहन चेंकिग के दौरान 1.मो0 मोईन पुत्र स्व0 मो0 मुस्लिम निवासी ग्राम व पोस्ट राजापाकर थाना राजापाकर वैशाली राज्य बिहार 2.सुनील कुमार पण्डित पुत्र महेश पण्डित निवासी ग्राम व पोस्ट राजापाकर थाना राजापाकर जनपद वैशाली राज्य बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल, कुल 1210/- रुपये बरामद किये गये । कड़ाई से पूंछतांछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन के अन्दर 26 बोरी रबड़ स्क्रैप की आड़ में नीचे छिपाकर व 27 पैकटो में भूरे नीले रंग कि प्लास्टिक के पैकटो के अन्दर डालकर गांजा रखा हुआ है। 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन में रखे 27 पैकेटो को हमराही व कर्मचारी की मदद से नीचे उतारकर पैकेटो के ऊपर लगे खाकी रंग के टेप को फाड़कर देखा गया तो पैकेटो मे नाजायज गांजा पाया गया पैकेट को खोलकर सूंघा गया तो गांजा जैसी गंघ आ रही थी मौके पर मौजूद सरकारी वाहन से इलेक्ट्रानिक तराजू निकालकर लाया गया तथा बरामद गांजा को सफेद प्लास्टिक की 11 बोरियो के अन्दर भरकर अलग-अलग तौल किया गया तो क्रम स0 1 से 10 तक की सभी बोरियो में 25-25 किग्रा0 गांजा व क्रम सं0 11 में 10 किग्रा0 नाजायज गांजा बरामद हुआ कुल 11 बोरियो का बजन 2 कुन्तल 60 किग्रा0 है।
अभियुक्तों के कब्जे से अवैध गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 212/25 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदशुदा 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।