हमीरपुर :– जनपद के बसेला गांव में नवरात्रि पर्व के नौवें दिन ब्रजवासी समाज ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।आयोजित भंडारे में आसपास के ग्रामवासियों व राहगीरों ने माँ भगवती के प्रसाद का आनंद लिया।इस दौरान उन्होंने मातृ शक्ति जगतजननी जगदम्बिका माई से जनपद वासियों ,क्षेत्र वासियों को बधाई से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बता दें कि इस वक्त नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है जिसको लेकर लोग खासे उत्साहित दिख रहे है।नवरात्रि पर्व पर देवी भक्तों ने जगतजननी माँ जगदम्बिका की नो दिवस पूजा अर्चना कर उनसे लोक कल्याण व अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।वही भक्तों ने जगह जगह पंडाल लगा भंडारों का भी आयोजन किया गया।इसी तरह नवरात्रि पर्व के उपलक्ष पर जनपद के ग्राम बसेला में ब्रजवासी समाज ने देवी मां का हवन पूजन कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया।जिसमे आसपास ग्रामीण क्षेत्र व राहगीरों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आयोजक कर्ताओं ने बताया कि यह भंडारा प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व हवन पूजन कर देश, प्रदेश ,जनपदवासियों व परिवार की सुख समृद्धि व उज्जवल भविष्य की देवी मां से कामना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता।इस दौरानपिन्टू,दीपक,सुरेश ,अरुण,सूरज आइडिया,ममता ,सुनीता,पायल ,गोरी, आदि आधा सैकड़ा से अधिक भक्त मौजूद रहे।