हैदरगढ़, बाराबंकी: विकास खण्ड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड क्षेत्र निधि से ग्राम पंचायत गोसियामऊ के जयचंदापुर मे गयापुरी के दरवाजे से मिश्री के दरवाजे व ग्राम पंचायत थलवारा मे बबलू के दरवाजे से सत्यनारायण के दरवाजे तक लॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के इस अवसर पर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है गांवो का विकास, हम इस कड़ी मे बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं,आगे बोलते हुये श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि गांवों का सर्वागीण विकास हो, जिसके लिये सरकार शुद्ध पेयजल, नाली- नालों के साथ साथ सड़कों का निर्माण बहुत तेजी से करा रही है ताकि आमजन के लिये स्थिति सुलभ हो।
इस मौके पर रामदेव सिंह के साथ नि. मंडल अध्यक्ष सुबेहा राम सागर मौर्य, मंडल अध्यक्ष सुबेहा रणवीर सिंह मोनू,मंडल महामंत्री रंजीत सिंह महंत, रुपचंद चौरसिया, शक्ति केंद्र संयोजक संतोष कुमार सिंह, प्रधान गोसियामऊ अवधेश यादव, मंडल उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा धर्मेंद्र चौरसिया, राकेश सिंह रानू सिंह, सहित पार्टी कार्यकर्तागण व ग्राम वासी मौजूद रहे।