चित्रकूट। शासन के निर्देशों के क्रम में व जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में जिला मलेरिया अधिकारी लाल सिंह साहब द्वारा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण व 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान का कार्यक्रम जनपद में चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में देवेंद्र कुमार प्राविधिक सहायक कृषि द्वारा विकासखंड पहाड़ी के ग्राम सभा बेरावर एवं नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ग्राम पंचायत सीकरी सानी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चूहा एवं छछूंदर से होने वाले स्क्रब टायफस एवं लेक्टोस्पायरोसिस नामक बीमारी के लक्षण एवं बचाव के उपाय की जानकारी दी गई । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत बर्दवारा, मोहरवा, बुजुर्ग, सेरासेडा, सीकरी सानी, सुरकिया में साफ सफाई की गई एवं विकासखंड पहाड़ी के मोहरा की राजस्व ग्राम पुनिया खुर्द में झाड़ी की कटाई की गई ।विकासखंड मऊ के ग्राम पंचायत पुनिया खुर्द में शुकर पालकों का संवेदीकरण किया गया एवं संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की बैठक संबंधित कार्य हेतु आशाओं को प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में दिया गया ।

10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले दस्तक अभियान में बुखार, छयरोगी, इन्फ्लूएंजा डिजीज, कुपोषण बच्चों की सूची, कुष्ठ कालाज्वर, फाइलेरिया रोग से ग्रसित रोगियों की सूची अपलोड करना व लक्षण युक्त मिलने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए संदर्भित करने के लिए प्रेरित किया गया । प्रत्येक मच्छर जनित घरों की सूची लार्वा सर्वे फॉर्मेट पर सूचीबद्ध करना एवं जहां मच्छर प्रजनन होता है उससे बचाव के लिए भी बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here