रामसनेहीघाट बाराबंकी: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ब्लाक बनीकोडर में खण्ड विकास अधिकारी डॉ विनय कुमार मिश्र ने जानकारी दी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ नौजवान लेकर अपना भविष्य खुद बना सकते हैं यह योजना नौजवानों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। बताया कि इस योजना में 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के पुरुष और महिला बगैर गारंटी और ब्याज मुक्त 5,00000 पांच लाख का ऋण लेकर अपना स्वयं का रोजगार चला सकते हैं। इसके लिए जो भी आवेदक हैं उनकी शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 से लेकर इन्टरमीडिएट तक होनी जरूरी है वही इसके लिए पात्र हैं।साथ ही एक जनपद एक उत्पाद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ डिप्लोमा होल्डर नौजवानों जो आईटीआई, राजकीय पालीटेक्निक,टूलकिट वितरण योजना, विश्वकर्मा श्रम श्रम सम्मान योजना, अनुसूचित जाति वा जनजाति प्रशिक्षण योजना ,शिक्षण संस्थानों द्वारा जारी कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना जरूरी है।जो भी नौजवान इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो वह फार्म भरकर जमा कर दें। आवेदकों को स्थानीय बैंकों से ऋण स्वीकृति और वितरित कर दिया जायेगा। अगर जिन लोगों को कोई समस्या होती है तो वह ग्राम प्रधान के जरिये खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं। खण्ड विकास अधिकारी डॉ विनय कुमार मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से नौजवान अपने अपने पैरों पर खड़े होकर अच्छे से जीवन चला सकते हैं।यह योजना नौजवानों के लिए बेहतर साबित होगी उक्त विचार व्यक्त किए।