हमीरपुर:- अप्रैल माह में ई रिक्शा अभियान के तहत एक बार ई रिक्शा और यूनियनों के साथ बैठक करने के बाद बुधवार को फिर से सम्भागीय परिवहन अधिकारी और क्षेत्राधिकारी यातायात ने ई रिक्शा चालकों से बातचीत कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी जबकि कस्बे में बेलगाम बिना नम्बर प्लेट लगे दौड़ रहे ट्रैक्टर इनकी आखों में नजर नहीं आए।
बुधवार को सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ राय और क्षेत्राधिकारी यातायात शाहरुख खान ने रेलवे स्टेशन रागौल और बड़े चौराहे पर ई रिक्शा चालकों और संगठनों के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर उन्हें लाईसेंस, कागजात और यूनफार्म और गति सहित अन्य यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जबकि कस्बे में बेधड़क बिना नम्बर के दौड़ रहे ट्रैक्टरों के सामने इन जिम्मेदारों की आंखें बंद रही हैं।बताते चलें कि छोटेमोटे हादसे के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले ई रिक्शा अक्सर बेधड़क दौड़ रहे बिना नम्बरों के ट्रैक्टरों और नाबालिगों द्वारा ओवर स्पीड से भगाई जाने वाली बाईकों के चलते ही हादसे का शिकार होते हैं।