हमीरपुर:- अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला में गुरुवार 10/04/2025 को उत्तर प्रदेश सरकार की विवेकानंद टैबलेट योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एम. ए. सत्र 2022-23 पास कर चुके छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त सैनिक नरेश यादव कार्यवाहक प्राचार्य रमेश चंद सविता ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि टैबलेट से पढ़ाई करने में आसानी होती है आज का युग संचार का युग है कार्य वाहक प्राचार्य रमेश चंद्र ने बताया टैबलेट ऑनलाइन पढ़ाई करने में मददगार साबित होते हैं, एवं शासन की ओर से छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जाने की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य का निर्माण करेगी इस मौके पर उप प्राचार्य राघवेंद्र, शबनम खान,दमयंती विश्वकर्मा,कार्यालय अधीक्षक सुनील सक्सैना, सद्दाम हुसैन आदि समस्त स्टाफ सहित महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here