हमीरपुर:– गुरुवार के दिन मौदहा क्षेत्र के कम्हरिया गांव के खेतों में लगी आग से सैकड़ों बीघे की गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई।आग सुबह लगभग ग्यारह बजे कम्हरिया गांव की बंधी के कटे हुए खेतों के डंठलों से शुरू हुई जो बिवांर थाना क्षेत्र के सायर ,मुटनी ,ढुनगांव ,करगांव होते हुए मसगवां तक जा पहुंची।आग बुझाने के लिए आधा दर्जन दमकल गाड़ियां लगी रहीं तब जाकर कहीं शाम लगभग साढ़े चार बजे आग बुझाई जा सकी।इस अग्नि कांड में दर्जनों किसान दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। इतने बड़े क्षेत्रफल में लगी आग की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हांथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में उपजिलाधिकारी मौदहा राजकुमार गुप्त ,क्षेत्राधिकारी मौदहा विनीता पहल , एफ.एस.ओ.रेहान अली, हमीरपुर ,मौदहा, व बिवार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।एक ओर जहां प्रशासन ने लगभग चालीस बीघे की फसल जलने का अनुमान लगाया है ,वहीं दूसरी ओर किसानों का दावा है कि आगजनी में सैकड़ों बीघे की फसल जल गई है।मसगवां के किसान सूरज सिंह से फोन पर बात हुई ,जिसने बताया कि उसकी चालीस बीघे की फसल में मात्र दो बीघा बच पाया है।बताया धरमू का 12 बीघे का गेहूं(बलकट) और निजी का 20 बीघे का गेहूं ,प्रेमचन्द का नौ बीघा ,अमित कुमार ,बाबू यादव छः बीघा ,रामेश्वर यादव सात बीघा की फसल जल गई।दयाराम वर्मा के मात्र डेढ़ बीघा खेती है जिसकी सारी फसल जल गई ,जयलाल विश्वकर्मा की तीन बीघे की पूरी फसल जल गई ,इनके खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा।
वहीं करगांव के किसानों ने भी बताया कि उनके गांव में भी लगभग डेढ़ सौ बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।जबकि उपजिलाधिकारी मौदहा से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कोई ठोस आंकड़ा नहीं बताया ,कहा कि सभी गांवों के सम्बन्धित लेखपाल मुआयना कर रहे हैं ,उसके बाद ही सही आंकड़े मिल सकेंगे।कहा सभी को उचित मुआवजा दिलवाले का प्रयास किया जाएगा।लेकिन आग लगने की सही वजह कोई नहीं बता सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here