फतेहपुर आदर्श व्यापार मंडल उ०प्र० (गर्ग गुट) फतेहपुर की बैठक युवा जिला अध्यक्ष मो० इमरान के कार्यालय खेलदार में आयोजित हुयी। तत्पश्चात आफाक अली को प्रदेश महामंत्री कालीशंकर श्रीवास्तव की अनुमति से प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय पाण्डेय एवं जिला अध्यक्ष अभिनव यादव की स्तुति पर आफाक अली को युवा नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिसके संरक्षक दिनेश चन्द्र साहू द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया और संगठन के बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री अमित शरण बाबी ने किया साथ में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के द्वारा युवा नगर अध्यक्ष कार्यालय का फीता काटकर खलील नगर में उद्घाटन किया गया और संगठन की एकता और मजबूती के लिए व्यापारी हितों में सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संगठन से बढ़कर कोई ताकत नही है। सभी संगठन के हितों में कार्य करेगें। जिला अध्यक्ष अभिनव यादव एवं युवा जिला अध्यक्ष मो० इमरान ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, प्रदेश महामंत्री कालीशकर श्रीवास्तव व प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय पाण्डेय, संरक्षक दिनेश चन्द्र साहू प्रदेश उपाध्यक्ष मो० समीम को माला पहनाकर स्वागत किया ।। प्रदेश उपाध्यक्ष ने संगठन की सदस्यता के लिए सभी प्रोत्साहित किया कि एक-एक-एक को जोडकर 111 बनता है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा जिले में मई माह में एक विशाल व्यापारी महासम्मेलन किया जा रहा है उपस्थिति में बबला सोनी, अमित सोनी, आसिफ चिश्ती, विनोद गौतम, आजम खान, इरशाद उर्फ पप्पू, अनीस खान, सौफाक उर्फ रानू, रेहान खान, सैफ, राजीव गुप्ता, इजाज, दानिश, देवेन्द्र, अनिल, हममाद हुसैन आदि समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here