फतेहपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित किया है जी हां बता दे ताजा मामला राधानगर थाना क्षेत्र के केवई मलका गांव का है जहां अधिक दहेज की खातिर पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दिया जिससे इलाज के दौरान बच्चे और पत्नी दोनों की मौत हो गई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया मायके वालों ने पति सहित ससुरालयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। मृतक महिला के पिता भोला पासवान ने बताया कि मंसूरपुर हुसैनगंज के रहने वाले हैं हम, हमने अपनी बेटी परेवा देवी की शादी 21 अप्रैल 2024 को 7 लाख खर्च करके राधानगर के केवई मलाका के रहने वाले नीरज पासवान से किया था लेकिन दहेज की खातिर पति और उसकी मां बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे, बीते दो दिन पहले दामाद नीरज ने बेटी के पेट में लात मार दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई जिसे अस्पताल लेकर के गए जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाकर दिखाने के लिए कहा तो दामाद ने घर लेकर बेटी को चला गया और आज हालात खराब हुई तो PSC दकौली में भर्ती किया जंहा डॉक्टर ने बताया कि बेटी के पेट में बचा मर चुका था जिसे डॉक्टर के प्रसव कराया और मेरी बेटी की भी तभी मौत हो गई वही मृतका की बहन प्रेमा देवी ने बताया मेरी बहन ने मुझे फोन कर बताया था कि नीरज और उसकी सास ने मिलकर बहुत लात घूंसों से मारा है ऐसे हत्यारे पति कर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए । वंही राधानगर थाना प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि मारपीट की वजह से महिला के पेट में बच्चा मर चुका था और पेट मे जहर फैलने के कारण मारे बच्चे का प्रसव कराने के दौरान महिला की भी मौत हो गई है मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here