हमीरपुर :– विकासखंड मुस्करा के भरखरी गांव में दो दिवसीय रामलीला के पहले दिन भगवान श्रीराम द्वारा अहिल्या उद्धार और ताड़का वध का मंचन किया गया ,जिसमें महर्षि विश्वामित्र ने ऋषि मुनियों की राक्षसों से रक्षा करने के लिए राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को उनके साथ आश्रम भेजने का आग्रह किया। बीते बृहस्पतिवार की रात शुरू हुए रामलीला का कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य दुष्यन्त सिंह परिहार द्वारा श्रीराम दरबार की प्रथम आरती कर किया गया। इस दौरान महारानी कौशल्या, सुमित्रा, कैकेयी के पुत्र विछोह के प्रसंग व अहिल्या उद्धार देखकर दर्शक भावुक हो उठे।कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी सदस्य दिनेश द्विवेदी,देवेन्द्र द्विवेदी ,द्रगपाल यादव,हरिश पालीवाल,शुनील द्विवेदी, हरिमाधव मिश्र,अवनीश पाण्डेय, अभिनय सिंह राठौर, पुष्पेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, ध्रुव सिंह परिहार,रामजी पाठक,संदीप दुबे,तेजप्रताप यादव,दीपक कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चतुर्भुज प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here