हमीरपुर :– सुमेरपुर कस्बे के ठड़ेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरुण कक्षा से अष्टम तक के छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षा परिणाम प्रदान किए गए तथा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखण्ड परमधाम के व्यवस्थापक स्वामी सत्य प्रकाश जी रहे। विद्यालय के प्रबंधक पुष्पराज सोनी, सुशील गुप्ता, प्रिंसिपल अनामिका गुप्ता, कल्याण सिंह, अमित कुमार और मंगली प्रसाद ने भी समारोह में भाग लिया। मुख्य अतिथि स्वामी सत्य प्रकाश जी ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्रबंधक पुष्पराज सोनी ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और विद्यार्थियों को सदैव परिश्रम करना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here